10 मिनट में फ़ोन फुल चार्ज ; दुनिया का सबसे स्पीड चार्जिंग मोबाइल! जानिए कितना सस्ता है ये।
रियलमी जल्द ही लॉन्च करेगा उसका फ़ास्ट चार्जिंग मोबाइल। जिसकी लॉन्चिंग डेट आ गयी है।अभ सिर्फ 10 मिनट में फ़ोन होगा फुल चार्ज।
Realme GT 3 ने अपना स्मार्टफोन ग्लोबली लॉंच करने का ऐलान कर दिया है। फ़ोन 28 फेब्रुअरी के दिन मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च होगा। Realme GT 3 स्मार्टफोन 240W के फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट में आता है। स्पेशल रिपोर्ट के मुताबिक इस फ़ोन को सिर्फ 10 मिनट से कम समय में फुल चार्ज कर सकते है । इस फ़ोन की 20 फीसद चार्जिंग सिर्फ 80 सेकेंड में ही हो जाएगी। जबकि 50 फीसद मोबाइल चार्ज होने में लग भग 4 से 5 मिनट या उससे भी जयादा का समये लगता है।
फ़ास्ट चार्जिंग की दुनिया में अभ होगी जंग
स्मार्टफोन की फ़ास्ट चार्जिंग को लेकर दुनिया में जंग चल रही है। जिसमे लीडिंग ब्रांड रियलमी बनकर आया है। साल 2018 में oppo ने अपनी और से 50W फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी की ऑफर की है। मिड 2019 में ओप्पो ने अपने 65W फ़ास्ट चार्जर को लॉंच किया और 2021 में Mi ने अपने 120W फ़ास्ट चार्जर को लॉंच किया था। जिसके बाद 2022 में Realme ने अपने 150W, और वीवो ने अपने 200W ,और Mi ने अपने 210W चार्जर को लॉंच किया था। और फिर अभ Realme ने अपने 240W के चार्जर को पेश किया है। इससे पहले Realme GT Neo 5 ने अपने स्मार्टफोन को 150W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉंच किया था।
Realme GT 3 के कुछ स्पेशल फीचर्स
Realme GT 3 ने अपने स्मार्टफोन में 6.74 इंच 1.5K 144Hz रिफ्रेश रेट एमोलेड का सपोर्ट पेश किया गया है। यह स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ पेश किया जा रहा है । इस स्मार्टफोन में 16GB रैम और 512GB स्टोरेज का सपोर्ट मिला है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 13 बेस्ड Realme के UI 4.0 के आउट ऑफ द बॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में ट्रिप्पले रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इस में मेन कैमरा 50MP का दिया गया है। इस फ़ोन में 16MP का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 4500mAh बैटरी और 240W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है।

Comments
Post a Comment