Disha Patani Stretch Marks: दिशा पाटनी ने बिकीनी में दिखाए वो स्ट्रेच मार्क, जिसे सारी हिरोइनें अक्सर छिपा लेती हैं

 दिशा पाटनी ने  अपने सोशल मीडिया पर एक बिकिनी में सेल्फी शेयर की है। जिसमे दिशा अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही है। हलाकि लोगो की नज़रे उनके स्ट्रेच मार्क्स पर ही है। और उनके फैंस ने कमेंट में तारीफ भी की है। कुछ फैंसने ये तक बोल दिया की  दिशा की बॉडी पर भी स्ट्रेच मार्क हैं, अभ में शांति से जी सकती हु। 


दिशा पाटनी हमेशा अपने फिगर को लेकर चर्चा में रहती है। देखा जाये तोह दिशा अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत बॉडी फ्लॉन्ट करती रहती है। लेकिन इस बार दिशा ने कुछ अलग ही किया है। इस बार दिशा पाटनी ने अपनी बॉडी का एक ऐसा सच दिखाया है , जिसे अक्सर हीरोइएने छिपाना चाहती है। दिशा ने होटल रूम में में से अपनी बिकिनी वाली फोटो शेयर की है। हलाकि उनके फैंस की नज़र उनकी बिकिनी पर नहीं बल्कि उनके स्ट्रेच मार्क पर जा ठहरी है।

दिशा पाटनी ने अपने इस बिकिनी वाली फोटो को शेयर करने के लिए कोई कैप्शन का इस्तेमाल नहीं किया है। इस फोटो में दिशा  एनिमल प्रिंट बिकिनी में है मिरर सेल्फी लेती दिख रही है। इस फोटो में दिशा का पूरा लुक stunning है । दिशा का टोन्ड फिगर एकदम कमाल दिख रहा है। दिशा के बाल हलके हलके से गीले है।  इस फोटो  में दिशा ने किसी भी तरह के  फिल्टर का इस्तेमाल नहीं किया है क्योंकि उनके बम पर स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे हैं। दिशा बिन किसी झिझक के अपने बैक को फ्लॉन्ट कर रही हैं जिस पर ढेर सारे स्ट्रेच मार्क्स नजर आ रहे हैं।

फैंस ने कहा- दिशा की बॉडी पर भी स्ट्रेच मार्क हैं

दिशा की इस फोटो पर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी तारीफ कर रहे है। एक यूजर ने लिखा है की ये दिखने के लिए शुक्रिया की स्ट्रेच मार्क नॉर्मल होता है। एक यूजर ने लिखा है की दिशा की बॉडी पर भी स्ट्रेच मार्क हैं,अभ में शांति से जी सकती हु। एक यूजर ने कहा की ये अनफिल्टर्ड है। कुछ फैंस ने फोटो पर मज़े लेते हुए टाइगर और उनके ब्रेकअप पर भी नज़र डाली है। एक यूजर ने कहा है टाइगर तोह चला गया अपनी खाल देकर गया है। एक ने कहा मिसिंग टाइगर, ये टाइगर प्रिंट मस्त है। 

काफी समय हो गया टाइगर और दिशा एक दूसरे के साथ नहीं दिखे 

आपको बता दे की दिशा पिछले कुछ समय से टाइगर श्रॉफ के साथ अपने ब्रेकअप को लेकर ट्रेंडिंग में रह रही है। अफवाहे भी सामने आ रही है की दिशा शादी करना चाहती थी लेकिन टाइगर फिलहाल अपने करियर पर फोकस करना चाहते है। जो हमेशा एक दूसरे के साथ पार्टी और पब्लिक प्लेस में नज़र आते थे , वोह अभ काफी समय से एक दूसरे के साथ नहीं दिखे है। हलाकि सोशल मीडिया पर टाइगर की माँ आयशा श्रॉफ और बहन कृष्णा श्रॉफ का प्यार दिशा के लिए जरूर नजर आता है।

दिशा उपकमिंग प्रोजेक्ट में सूर्या के साथ 

वर्कफ्रंट की बात की जाये तो दिशा पाटनी अपने अपकमिंग प्रॉजेक्ट में सूर्या के साथ नजर आएंगी, जिसे Siruthai Siva ने डायरेक्ट किया है। शुरुआत में इस फिल्म का टाइटल Suriya 42 रखा गया था और कहा जा रहा है कि यह फिल्म 10 भाषाओं में तैयार होगी । इन सबके अलावा दिशा करण जौहर की अगली फिल्म 'य़ोद्धा' में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। इतनी ही नहीं वह 'प्रॉजेक्ट K' में प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन के साथ दिखेंगी।

Comments

Popular posts from this blog

कैसे बनाएं वायरल Reels, ये 5 टिप्स आपकी लाइफ बना देंगी

Airtel रिचार्ज प्लान हो गया महंगा! जानिए अभ कितने रु देने होंगे ज़्यादा।

Shiv Thakare: शिव ठाकरे की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्ट, सलमान खान की फिल्म से करेंगे डेब्यू!