MC Stan ने विनर बनने के बाद क्यों मांगी शिव ठाकरे से माफी? बिग बॉस 16 जीतने के बाद भी रैपर को सता रहा है ये गम
MC Stan apologize to Shiv Thakare बिग बॉस 16 की ट्रॉफी जीतने के बाद एमसी स्टैन ने अपने दोस्त शिव ठाकरे को सॉरी कहा था। उन्होंने अपनी जीत के लिए शिव से माफी मांगी। इसकी पीछे की वजह हैरान करने वाली है
बिग बॉस 16 को खत्म हुए एक हफ्ते से ज्यादा समय हो चुका है, लेकिन लोग आज भी हैरान हैं कि इस सीजन की ट्रॉफी आखिर एमसी स्टैन को मिली कैसे। शो में उनसे ज्यादा परफॉर्म प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे ने किया था। हालांकि जितने शॉक्ड हम थे उतने ही हैरान बस्ती के हस्ती, एमसी स्टैन भी थे। जिन्हें खुद अपनी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद नहीं थी। अब खुलासा हुआ है कि बिग बॉस 16 जीतने के बाद एमसी स्टैन ने शिव को सॉरी कहा था।
एमसी स्टैन ने शिव को कहा सॉरी
फिनाले खत्म होने के अगले ही दिन बिग बॉस 16 के सारे कंटेस्टेंट्स को फराह खान ने अपने घर पर बुलाया था। शिव ठाकरे ने बाद में मीडिया को बताया कि इस पार्टी में एमसी स्टैन ने उन्हें सॉरी कहा था। वजह पूछने पर शिव का जवाब था कि स्टैन दिल का बहुत साफ है, उसे कही न कही ये लग रहा था कि इस ट्रॉफी के लिए उससे ज्यादा मेहनत मैंने की है। वो इस गिल्ट में था कि उसने मेरे साथ कुछ गलत कर दिया है।
शिव ने दिया स्टैन का साथ
शिव ने बताया कि उन्होंने एमसी स्टैन को समझाया कि कुछ गलत नहीं हुआ। जिसका हक था उसके हाथ में अभी ट्रॉफी है। याद दिला दें कि फिनाले के बाद प्रियंका और शिव के फैंस ने भी शो के मेकर्स को काफी ट्रोल किया था ये बोलकर कि जो हर रोज शो से जाने की बातें कर रहा था उसे विनर बना दिया। हालांकि, शो का विनर बनाने के लिए स्टैन के फैंस वे उन्हें भर-भरकर वोट दिया।
रैपर को सता रहा है कौन सा गम?
बिग बॉस 16 में शिव और स्टैन की दोस्ती फेमस थी। शिव ने सबके सामने कहा था कि उनके लिए पहली प्रायॉरिटी स्टैन ही हैं। इसके बाद बारी आती है निमृत और सुम्बुल की। बिग बॉस के विनर की घोषणा के साथ ही शिव ने स्टैन को गोद में उठा लिया था। वैसे भी विनर कौन होगा ये जनता के वोट ही डिसाइड करते हैं।



Comments
Post a Comment